Aja Ekadashi 2021: अजा एकादशी 2021 पारण मुहूर्त | अजा एकादशी पारण विधि | Boldsky

2021-09-03 36

Aja Ekadashi 2021: This time Aja Ekadashi will be celebrated on Friday, 3 September. There is a lot of belief in the fasting of Ekadashi in Hinduism. People keep Nirjala or fruit fast on Ekadashi with great reverence. Lord Vishnu is worshiped during the Ekadashi fast. It is believed that fasting on Ekadashi destroys all sins and fulfills desires. But it is necessary to strictly follow the rules of fasting on Ekadashi. Parana is also very important in the fasting of Ekadashi. It is said that if Parana is not performed at the right time and in the right way, then the fast of Ekadashi does not yield fruit. Therefore, it is necessary to take complete information about Paran before fasting on Ekadashi.

Aja Ekadashi 2021: अजा एकादशी इस बार 3 सितंबर शुक्रवार को मनाई जाएगी. हिंदू धर्म में एकादशी के व्रत की काफी मान्यता है. लोग काफी श्रद्धा पूर्वक एकादशी का निर्जला या फलाहार व्रत रखते हैं. एकादशी के व्रत में भगवान विष्णु की पूजा की जाती है. ऐसा माना जाता है कि एकादशी के व्रत से सभी पापों का नाश होता है और मनोरथ पूर्ण होते हैं. लेकिन एकादशी के व्रत के नियमों का सख्ती से पालन किया जाना जरूरी है. एकादशी के व्रत में पारण का भी बहुत महत्व है. कहते हैं अगर पारण को सही समय और सही तरीके से न किया जाए तो एकादशी के व्रत का फल नहीं मिलता. इसलिए एकादशी का व्रत रखने से पहले पारण के बारे में पूरी जानकारी ले लेना जरूरी है.

#AjaEkadashi2021ParanSamay

Videos similaires